
चंदौली। धानापुर क्षेत्र में चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोग दहशत में हैं। ताजा मामला पसहटा गांव का है। बीती रात चोरों ने कृपा यादव के घर में घुसकर 50 हजार नकदी सहित दो लाख रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान परिवार के लोग सो रहे थे। चोरों ने पहले चाबी चुराई फिर आराम से घर को खंगाल डाला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पसहटा गांव निवासी कृपा यादव कोलकाता में बिस्किट कंपनी में नौकरी करते हैं। घर पर एक पुत्र और दो पुत्रियां रहती हैं। रविवार की देर रात जब परिवार के लोग सो रहे थे चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और पहले चाबी चुरा ली। इसके बाद आलमारी और बक्से को खोलकर उसमें रखी लगभग 50 हजार नकदी और तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह नींद खुलने पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई। सामान बिखरे पड़े थे। सूचना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची और मौका मुआयना किया। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर देने की बात कही है।