
चंदौली। नियामताबाद ब्लाक के हसनपुर कम्हरिया के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ फोन पर गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आरोप है कि जोगवां-बुधवार माइनर पर काम हो रहा है। कुलावा खराब है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को दिक्कत होती है। गांव के ही बीजेपी कार्यकर्ता चंद्रभूषण मिश्रा ने सिंचाई विभाग के एसडीओ से फोन कर कुलावा ठीक कराने की बात कही। एसडीओ आपे से बाहर हो गए और गाली गलौच की।
ग्राम प्रधान रामनिहाल और चंद्रभूषण मिश्रा का कहना है कि कुलावा आए दिन खराब हो जाता है। ग्रामीण कई दफा चंदा लगाकर इसकी मरम्मत करा चुके हैं। । माइनर पर सड़क निर्माण का कार्य लगा है। यदि सिंचाई विभाग चाहे तो इसी समय कुलावा ठीक करा सकता है। इसी बात को लेकर एसडीओ से फोन पर बात की गई। अनुरोध किया गया कि कुलावा ठीक करा दें ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके। एसडीओ ने गाली-गलौच करने के बाद डपटकर फोन काट दिया। ग्रामीणों ने एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।