fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः लतीफशाह में डूबे बीएचयू मेडिकल के छात्र का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

चंदौली। लतीफशाह बीयर में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबे बीएचयू मेडिकल के दो छात्रों में से एक का शव गोताखोरों ने देर रात ढूंढ निकाला। छात्र की शिनाख्त मथुरा निवासी 26 वर्षीय शिवम सैनी के रूप में की गई है। जबकि कोलकाता निवासी छात्र विकास दत्त अभी भी लापता है। पुलिस गोताखोरों की मदद से दूसरे छात्र को भी ढूंढने में लगी है। मौके पर काफी संख्या में बीएसयू के छात्र भी मौजूद हैं।
दरअसल लतीफशाह बीयर कुंड में सोमवार की शाम बीएचयू में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले दो छात्र डूब गए। चार साथी किराए पर कार लेकर सैर-सपाटा करने के लिए पहुंचे थे। सूचना के बाद एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंची। देर शाम तक गोताखोरों की टीम उन्हें गहरे पानी में ढूंढती रही। बीएचयू में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र कोलकाता निवासी विकास दत्त (25), मथुरा निवासी शिवम सैनी (26), उत्तराखंड के नैनिताल निवासी हर्षवर्धन (25) और जमशेदपुर के रहने वाले रोशन कुमार (25) सोमवार की दोपहर किराए की कार से घूमने के लिए लतीफशाह बीयर पहुंचे थे। शाम के वक्त घूमते हुए नीचे कुंड की तरफ गए। इसी दौरान विकास दत्त कुंड में नहाने लगा। देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शिवम सैनी भी पानी में कूद पड़ा। हालांकि वह भी पानी मे डूब गया। यह देख अन्य दोनों साथी शोर मंचाने लगे। उनकी चींख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसडीएम अजय मिश्रा, कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। गोताखोरों को बुलाकर पानी मे डूबे युवकों की तलाश कराई गई, लेकिन उनका अता-पता नहीं चल सका। हालांकि देर रात शिवम सैनी का शव ढूूंढ निकाला गया।

Leave a Reply

Back to top button