fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जर्मनी में डॉ. अभिमन्यु पांडेय ने बढ़ाया मान, होम्योपैथी शिखर सम्मेलन में किया भारत का प्रतिनिधित्व

चंदौली। विश्व होम्योपैथी सप्ताह के अवसर पर जर्मनी के ऐतिहासिक शहर कोथेन में “विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3” का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया भर से 200 से अधिक विशेषज्ञ और शोधकर्ता शामिल हुए। इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व चंदौली के डॉ. अभिमन्यु पांडेय ने किया, जो समर्पित होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक हैं।

सम्मेलन डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिन्हें होम्योपैथी का जनक माना जाता है। अमेरिका, यूके, ब्राजील, सर्बिया, नीदरलैंड और भारत समेत कई देशों के प्रतिष्ठित होम्योपैथ शामिल रहे। डॉ. लोरी ग्रॉसमैन, प्रो. रोनाल्ड मोरी, डॉ. नितीश दुबे और प्रो. डॉ. डोर्ली जैसे नाम प्रमुख रहे।

प्रतिभागियों को डॉ. हैनिमैन के ऐतिहासिक निवास व क्लिनिक का भ्रमण कराया गया और यूरोपियन लाइब्रेरी ऑफ होम्योपैथी में संवाद सत्र आयोजित हुए। सम्मेलन में 60 से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन व सांसद बास्टियन बर्नहैगन भी अतिथि रहे।

Back to top button