
चंदौली। जनपद न्यायालय सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर आंदोलनरत अधिवक्ताओं की लड़ाई धार पकड़ती जा रही है। विभिन्न वर्गों का समर्थन मिल रहा है। बुधवार को किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। चंदौली सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नौ वर्ष में कुछ किया होता तो आंदोलन की नौबत ही नहीं आती। उनके तक मेरी बात पहुंचा दीजिएगा कि अब किन्नर उनका विरोध करने लगे यह नौबत आ गई है।
सलमा किन्नर ने कहा 35 साल से जनपद न्यायालय का निर्माण नहीं हुआ है और चंदौली सांसद कहते हैं कि मैं विकास कर रहा हूं। बताएं कि क्या विकास कर रहे हैं। जिला जज का चेंबर तक जर्जर है। सांसद और विधायक कर क्या रहे हैं कि अधिवक्ताओं को आंदोलन करना पड़ रहा है।