fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी, तमंचा व कारतूस बरामद, तस्करी व गैंगस्टर एक्ट में पुलिस को थी तलाश

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय स्थित सकलडीहा क्रासिंग के समीप 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस को पशु तस्करी व गैंगस्टर एक्ट में उसकी तलाश थी। पुलिस पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

नवीन मंडी चौकी पुलिस हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि २५ हजार का इनामी बदमाश अलीनगर थाना के ताराजीवनपुर निवासी संदीप कुमार सकलडीहा क्रासिंग ओवरब्रिज से उतरा है और सकलडीहा के लिए आटो पकड़ने के लिए खड़ा है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और आटो स्टैंड के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई को लोवर के नीचे कमर में कपड़े से लपेट कर बांधा गया तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, नीरज सिंह और संतोष कुमार शामिल रहे।

 

Back to top button