
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने डेढ़ दर्जन चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षकों का तबादला किया। वहीं 48 आरक्षियों का भी तबादला कर दिया। सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजेश कुमार सिंह धानापुर थाने से चौकी प्रभारी जलीलपुर, कृष्णकुमार गुप्ता चौकी प्रभारी जलीलपुर से चौकी प्रभारी शिवाला, महमूद आलम थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी दुलहीपुर, नसीबुद्दीन चौकी प्रभारी दुलहीपुर से चौकी प्रभारी आलू मिल, नीरज सिंह चौकी प्रभारी चंदासी से थाना मुगलसराय, श्रीकांत पांडेय चौकी प्रभारी आलू मिल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक अलीनगर, विपीन सिंह चौकी प्रभारी शिकारगंज से कस्बा चंदौली चौकी प्रभारी, शिवानंद वर्मा थाना सैयदराजा से चौकी प्रभारी भूपौली, रमेश यादव थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार, प्रशांत कुमार सिंह चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार से चौकी प्रभारी शिकारगंज, राजकुमार पांडेय थाना चकिया से चौकी प्रभारी चंदासी, मनेश शंकर द्विवेदी थाना धानापुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक यातायात, शिवशंकर सिंह थाना धीना से सैयदराजा, सत्यप्रकाश चौकी प्रभारी शिवाला से थाना मुगलसराय, दिनेशचंद पांडेय चौकी प्रभारी भूपौली से थाना अलीनगर, विजयनारायण सिंह थाना धानापुर से सैयदराजा, सत्यनारायण शुक्ला को नक्सल सेल के साथ ही वीईपी सेल का भी दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा एसपी ने पुलिस लाइन में रहे आरक्षियों का तबादला 48 आरक्षियों को थानों व डायल 112में तैनाती दी है।
स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की सूची