fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः राखी बंधवाकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के सबल जलालपुर मोड़ के पास रविवार की शाम टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के बाद टेंपो चालक भाग निकला। वहीं पुलिस वाहन को जब्त कर थाने और आई और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
35 वर्षीय नथुनी रविवार को जर्मुखा गांव से बहन से राखी बंधवाकर ट्रेन पकड़ने टेंपो से धीना स्टेशन जा रहे थे। सबल जलालपुर मोड़ के पास टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई। टेंपो में बैठे नथुनी और बाइक सवार 26 वर्षीय संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भीड़ जुट गई। घायलों की मदद करने की बजाए लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। धीना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान नथुनी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सबल जलालपुर के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

Back to top button