
चंदौली। भाजपा ने वर्तमान विधायकों को दरकिनार करते हुए मुगलसराय व चकिया विधानसभा सीट से नए चेहरों पर दांव लगाया है। मुगलसराय से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रमेश जायसवाल व संघ से जुड़े रहे कैलाश खरवार को चकिया से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
भाजपा ने सकलडीहा व सैयदराजा विधानसभा से प्रत्याशियों की घोषणा चार दिन पहले ही कर दी थी, लेकिन चकिया व मुगलसराय विधानसभा में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पा रही थी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान विधायकों के साथ ही कई लोग टिकट पाने की लाइन में लगे थे। संगठन ने सारे कयासों को दरकिनार करते हुए मुगलसराय से रमेश जायसवाल व चकिया से कैलाश खरवार को प्रत्याशी बनाया है। रमेश जायसवाल शुरू से ही पार्टी से जुड़े रहे। वर्तमान में काशी क्षेत्र में संगठन के पदाधिकारी हैं। वहीं चकिया के साड़ाडीह गांव के रहने वाले संघ से काफी दिनों से जुड़े रहे कैलाश आचार्य को खरवार बनाया है। दोनों सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। चकिया में सपा ने जितेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुगलसराय में अभी सपा की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।