fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: बैंकों में पुलिस चेकिंग की खुली पोल, किसान के 50 हजार लेकर फरार हो गए उचक्के, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली के बैंक ऑफ इंडिया बाहर एक किसान से 50 हाजर रुपए की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। बैंक से पैसे निकालने के दौरान किसान से दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित किसान मुग़लसराय कोतवाली पहुंचकर मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर निवासी किशोरी लाल (58) कारपेंटर के साथ ही किसानी का कार्य करते हैं। किशोरी लाल ने एक लाख रुपए में रेहन (खेत का एक वर्ष का किराया) पर खेत तय किया था। जिसके लिए 50 हजार रुपए कम पड़ रहे थें। जिसके लिए किशोरी लाल मंगलवार को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे। जहां उन्होंने 50 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे मिलन के दौरान किशोरी लाल से दो लोग मिले। जिन्होंने पेन मांगने के नाम पर किशोरी लाल से बात करना प्रारंभ किया। दोनों टप्पेबाजों ने किशोरी लाल से तरह-तरह की बातें की और उन्हें अपने साथ बैंक से लेकर बाहर आए। इस दौरान उन्होंने अपने पैसे अपने साथ लिए झोले में रख लिए। वहीं दोनों टप्पेबाजों में एक नए बातों ही बातों में उनसे झोला ले लिया। और झोले में से उनके रखे 50 हजार रुपए निकालकर नोट के शेप में कागज के बंडल को रुमाल में लपेटकर उनके झोले में रखकर झोला वापस दे कर चले गए।

इसके बाद पीड़ित किशोरी लाल भी अपने घर चले गए। घर पहुचने के बाद उन्होंने जब अपना झोला देखा तो वो आवक रह गए। झोले के अंदर उन्हें रुमाल में बंधे कागज के बंडल मिले। बाद में उन्होंने घटना की शिकायत मुग़लसराय कोतवाली में की। जिसके बाद मुग़लसराय पुलिस जांच में जुट गई है।

Back to top button