
चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने विकास खंड सदर स्थित कंपोजिट विद्यालय पड़यां का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कुल 220 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। वहीं, विद्यालय में कार्यरत परिचारक श्वेता कुमारी और अनुदेशक विकास तिवारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने दोनों के विरुद्ध स्पष्टीकरण/कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने टैबलेट से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के रसोई घर का भी निरीक्षण किया और मिड-डे मील की गुणवत्ता को परखा। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। बच्चों के साथ बैठकर भोजन कर सीडीओ ने भोजन की गुणवत्ता का व्यावहारिक रूप से भी आकलन किया।
सीडीओ ने विद्यालय प्रभारी सुधीर कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि बच्चों को नियमित रूप से निर्धारित मेन्यू के अनुसार फल एवं दूध का वितरण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।