fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आधी रात को बगैर नंबर की कार में बैठकर पी रहे थे शराब, पुलिस ने वाहन को सीज कर पैदल भेजा घर

 

चंदौली। मुगलसराय के चकिया तिराहा स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात लगभग 12:30 बजे कुछ युवक बगैर नंबर प्लेट लगी कार में बैठकर छककर शराब पी रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।

दरअसल आशीष नामक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पीते हुए पकड़ा गया। चारों युवक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मौजूद थे। मौके पर रेलवे चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया और सभी युवकों को पैदल घर भेजा। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर यह कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आगे भी ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

Back to top button