
चंदौली। सदर कोतवाली के छितो गांव के समीप मेजर साहब दा ढाबा में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान बताया जा रहा।
छितो गांव में विशाल सिंह का मेजर साहब दा ढाबा है। शुक्रवार की सुबह शार्ट सर्किट से ढाबे में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ढाबे के अंदर रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। वहीं समीप स्थित सबमर्सिबल पंप को चालू कर पानी डालकर आग पर काबू पाने में जुट गए। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम भी आग पर काबू पाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाई जा सकी। ढाबा संचालक के अनुसार अगलगी की घटना में ५० हजार से अधिक का नुकसान हुआ है।