fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः किसान नेता राकेश टिकैत बोले किसानों की जमीन गिरवी रखना चाहती है सरकार

चंदौली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को भिटियां के शिवजी मंदिर परिसर में किसान विकास मंच के आठवें स्थापना दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित किया। कहा केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसान विरोधी और कारपोरेट घरानों के लिए लाभदायक हैं। सरकार किसानों की जमीन कारपोरेट घरानों को देना चाहती है। लेकिन, ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
टिकैत ने कहा कहा, केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये किया है लेकिन उसकी खरीद 1600 रुपये में हो रही है। कारपोरेट घराने के लोग 20-20 लाख टन अनाज अपने गोदामों में रखते हैं और उसे महंगे दाम पर बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं। किसानों को आंदोलन में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि अगर देश के सभी किसान जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कृषि कानून से पहले देश में बड़े-बड़े गोदाम बना दिए गए। देश में भाजपा की सरकार भले ही हो मगर कंपनियां राज कर रही हैं। जब किसान से आलू खरीदा जाता है तो दो रुपये किलो की दर से और बाद में उसकी कीमत 40 रुपये किलो हो जाती है। किसानों से सस्ते में अनाज खरीदे जाते हैं। उन्हें बता दिया जाता है कि उनका अनाज काला और गीला है। व्यापारी के पास जाते ही वह गोल्डन कलर का हो जाता है। छोटे-छोटे दुकानदारों को भी खत्म करने की तैयारी है। साप्ताहिक बाजार खत्म होंगे। वाल-मार्ट जैसी कंपनियां आ रही हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जैराम सिंह, राजेश चैहान, राधेश्याम पांडेय, परमानंद कुशवाहा, अजय राय, विद्याधर, सूर्यनाथ सिंह, नीरज सिंह, राजनाथ यादव आदि किसान उपस्थित थे। अध्यक्षता रामअनंत पांडेय एवं संचालन रामअवध सिंह व सुरेश यादव ने किया।

Leave a Reply

Back to top button