fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नवागत एसडीएम ने ईओ के साथ निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया के नवागत एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने बुधवार को नगर पंचायत चकिया में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ईओ मेही लाल गौतम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समय से कार्यों को पूर्ण कराने की बात कही।


एसडीएम ने पार्किंग स्टैंड व ठाकुरबाड़ी मंदिर में हो कार्यों का निरीक्षण किया। सलया ताल स्थित वाहन स्टैंड का निरीक्षण कर हो रही वसूली के बाबत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद ठाकुर बाग मंदिर का जायजा लिया। दरअसल राज्य संपत्ति घोषित होने के बाद नगर पंचायत चकिया द्वारा वाहन स्टैंड तथा ठाकुर बाग मंदिर का जीर्णाेद्धार व विकास कार्य कराया जा रहा है। नगर प्रशासक व अधिशासी अधिकारी ने वार्ड नंबर छह स्थित नवनिर्मित दुकानों सहित रानी की बाउली तथा मछली मंडी का निरीक्षण करने के साथ्ज्ञ मछली मंडी में आवंटित दुकानों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Back to top button