fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली जिले में खुली एक और नई पुलिस चौकी, तस्करी व अपराध पर लगेगा लगाम, विधायक व एसपी ने किया उद्घाटन

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया सर्किल के सैदूपुर में नई पुलिस चौकी खुल गई है। रविवार को विधायक कैलाश आचार्य, एसपी अंकुर अग्रवाल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। पुलिस चौकी बनने से सीमा पर तस्करी व आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी।

पुलिस चौकी उद्घाटन

सैदपुर में पुलिस चौकी के निर्माण के लिए तत्कालीन एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने जमीन खाली कराकर पुलिस विभाग को सुपुर्द की थी। इसके बाद विभाग की ओर से उक्त जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया। रविवार को एसपी के साथ ही विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस चौकी के निर्माण से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी। वहीं आम नागरिकों को भी काफी सहूलियत होगी। बिहार प्रांत की सीमा से सटी पुलिस चौकी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। अपराधी अपराध कर आसानी से बिहार नहीं भाग सकेंगे। इस दौरान एडिशनल एसपी सुखराम भारती, कोतवाल चकिया मुकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, राकेश मोदनवाल, डा. गीता शुक्ला, वृक्षबंधु परशुराम सिंह और नवनिर्मित पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।

पुलिस चौकी उद्घाटन

Back to top button