तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया नगर स्थित काली माता मंदिर लोगों के आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब की सफाई नगर पंचायत प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम की ओर से रविवार को कराई गई। इससे मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व तत्कालीन एसडीएम पीपी मीणा ने काशी नरेश के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चकिया काली माता मंदिर को राज्य सरकार की संपत्ति घोषित कर दी थी। वहीं नगर पंचायत प्रशासन को परिसर की देखभाल व सफाई की जिम्मेदारी सौंपी थी। तभी से नगर पंचायत प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को नगर पंचायत के सफाईकर्मी व एनडीआरएफ की टीम ने तालाब की सफाई की। तालाब में उग आए सैलाब व गंदगी को साफ किया गया। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इस दौरान ईओ एमलाल गौतम के साथ ही कर्मी रामसेवक, अनिल कुमार व अन्य मौजूद रहे।