चंदौली। अलीनगर स्थित पेट्रोल पंप के शौचालय में 35 वर्षीय टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिलने के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर अलीनगर थाने में पंप मालिकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना के बाद नाराज लोगों ने अलीनगर-मुगलसराय मार्ग को जाम करने के साथ पंप पर तोड़फोड़ भी की। मुगलसराय विधायक के समझाने और उचित कार्रवाई के आश्वासन पर नाराज लोग शांत हुए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी।
अलीनगर वार्ड नंबर नौ मुगलचक निवासी मुकुटधारी उर्फ ढिल्लू टैंकर चलाता था। शनिवार की सुबह उसकी अलीनगर स्थित पेट्रोल पंप के शौचालय में फंदे से लटकती लाश मिली।
सामने आई यह कहानी
मृतक की पत्नी बेबी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सुबह पति ने अपने पिता को फोन कर बताया कि पंप मालिक हेसामु खान का टैंकर लेने इलाहाबाद जाना है। यह भी बताया कि पंप मालिक हेसामु खान पिछले दो तीन दिन से मारपीट रहे थे। वह अपने स्टाफ और टैंकर चालकों को अक्सर मारते रहते हैं। आरोप लगाया कि हेसामु और जमील ने पति की हत्या की है।
अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हेसामु और जमील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की सही वजह सामने आ जाएगी।