चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत डिलिया भतीजा रोड निवासी 35 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की रात मौत हो गई। दोनों भोजन के बाद अपने कमरे में सोई थीं। महिला के पति का कहना है कि किसी विषैले जंतु के काटने से दोनों की मौत हुई है। जबकि मायके पक्ष के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी।
डिलिया भतीजा रोड निवासी धर्मेंद्र की पत्नी नीलम 35 वर्षी और पुत्री लक्ष्मी 15 वर्ष रोज की तरह भोजन के बाद अपने कमरे में सो गईं। देर रात बड़े पुत्र सन्नी की नींद खुली तो मां और बहन को दरवाजे पर बेसुध अवस्था में पाया। उनके तत्काल पिता को जगाया। 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने नीलाम को मृत घोषित कर दिया और बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान लक्ष्मी की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया की पति धर्मेंद्र के अनुसार पत्नी और बेटी को किसी विषैले जंतु ने काट लिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है, वहीं दूसरी तरफ नीलम के मायके वाले धर्मेंद्र की बताई बातों पर यकीन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।