
चंदौली। जिले में विकास जो काम साढ़े चार साल में नहीं हुए वह तीन महीने में होंगे। चंदौली विकास के पथ पर बहुत आगे जाएगा। चकरा गए न…। यह हम नहीं कह रहे। बल्कि यह दावा है योगी सरकार के मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का। यूपी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों का बखान करने आए जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल से जब पत्रकारों ने पूछा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जिला सबसे आखिरी स्थान पर है तो मंत्री जी को कोई जवाब नहीं सूझा। पूर्ववर्ती सरकारों पर ठीकरा फोड़ने के साथ भारी भरकम दावा कर दिया कि तीन माह में जिला विकास के पथ पर बहुत आगे जाएगा। प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में चंदौली भ्रष्टाचार का एक बड़ा अड्डा था। लेकिन सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद काफी सुधार हुआ है। कहा विरोधी दलों को जनता नकारती है तो वे ईवीएम पर दोष मढ़ते हैं। कहा भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है।