fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः होली पर गटक गया इतनी शराब कि हो गई मौत, परिजनों का कुछ और ही आरोप

 

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुईपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश राय कि शराब के अत्यधिक सेवन से जान चली गई। घटना ठीक होली के दिन की है। पर्व पर इस तरह की घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने बगैर पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह का कहना है कि शराब के अत्यधिक सेवन के चलते हार्ट अटैक से मौत हुई है। यहां बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही धानापुर क्षेत्र में पुलिस ने केमिकलयुक्त मिलावटी शराब का कारखाना पकड़ा था।
मृतक के भाई विष्णु राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीली शराब पीने से भाई की मौत हुई है। बताया होली के दिन घर से निकला और कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था। अचेतावस्था में सकलडीहा कस्बे में मिला। दो लोगों ने उसे बाइक से दरवाजे के बाहर छोड़ा और भाग निकले। परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से होली की खुशी मातम में बदल गई। घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Leave a Reply

Back to top button