
चंदौली। संत श्री विद्यानंद जी महाराज अवधूत बाल ब्रह्मचारी योगीराज उर्फ मौनी बाबा की पदयात्रा शुक्रवार को चंदौली क्षेत्र के कोड़रिया गांव से निकली। इस दौरान गुरु भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। संगत पाकर भक्त निहाल हो उठे और यात्रा संग कदमताल करने को उत्सुक नजर आए। भक्ति और भाव की ऐसी अलख जगी कि पूरा वातावरण श्रद्धामय हो उठा।
मौनी बाबा की पदयात्रा प्रत्येक वर्ष कोड़रिया गांव से निकलती है और विभिन्न स्थानों से होती हुई चार दिन में बुलंदशहर के सुरतापुर आश्रम पहुंचती है। यात्रा के साथ एक ज्योति होती है जो अनवरत जलती रहती है। मान्यता है कि मौनी बाबा कोड़रिया के रीने वाले थे और सुरतापुर में इन्होंने समाधि ली। मौनी बाबा में लोगांे की अटूट श्रद्धा है तो पदयात्रा के दौरान भी देखने को मिली। यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का रेला लग गया। इस दौरान चेयरमैन रविंद्र कुमार, ओपी सिंह, शुभम कुमार चतुर्वेदी, अनुज चाौबे, विकास, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।