चंदौली। जलीलपुर चौकी के पड़ाव स्थित पुराने टायर के गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई । तकरीबन एक घंटे तक गोदाम धू-धूकर जलता रहा। फायर ब्रिगेड के जरिए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
बहादुरपुर निवासी नसीम का पड़ाव चौराहे के पास जनता ट्रांसपोर्ट के बगल में पुराने टायर का गोदाम है। बुधवार को अपराह्न अचानक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे टायर जलने लगे। भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के चलते आस-पास के दुकानदार भी सशंकित हो उठे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच लाखों रुपये मूल्य का टायर सहित अन्य सामान जल गए। चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। जलीलपुर चौकी प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि आग बुझ गई है। आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।