
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत तेनुवट गांव निवासी 25 वर्षीय विवाहिता की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता और भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। पिता का आरोप है कि दामाद दहेज के लिए बेटी का मारता पीटता रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी निवासी सुदर्शन की 25 वर्षीय पुत्री की शादी तेनुवट गांव के गोविंद के साथ हुई थी। विवाहिता के पिता के अनुसार दामाद ने फोन कर बताया कि बेटी की हालत नाजुक है उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। पिता और भाई पहुंचे तो बेटी मर चुकी थी। दामाद ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। मृतका के पिता सुदर्शन ने दामाद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।