fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : नगर पालिका क्षेत्र में कइयों के नाम सूची में नहीं हुए दर्ज, सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

चंदौली। निकाय चुनाव मतदाता सूची सूची में नाम शामिल करने के लिए लिस्ट देने के बावजूद बीएलओ की लापरवाही से काफी संख्या में लोग वोटर नहीं बन पाए। इससे नाराज सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम अविनाश कुमार से मिला। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना रहा कि आयोग के निर्देश पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। सूची में नाम शामिल कराने के लिए बीएलओ को सूची दी गई थी, लेकिन नाम नहीं बढ़ा। लोगों ने जांच कर सूची में नाम बढ़ाने की मांग की। ताकि लोगों को मतदान का अधिकार मिल सके। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, पूर्व सभासद राजाराम सोनकर, सभासद विनय यादव डब्बू, नफीस अहमद गुड्डू, सोनू चौहान आदि रहे।

Back to top button