चंदौली। मानसून अपनी विदाई के दौर में पहुंच गया है। प्रदेश के ज्यादातार हिस्सों में मौसम शुष्क हो चुका है। हालांकि इसी बीच बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व इलाके में एक कम दबाव क्षेत्र बना है। इसके चलते आने वाले दिनों में चंदौली समेत प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क हो गया है। मानसू की सक्रियता नहीं है। तीन अक्टूबर तक मौसम ऐसे ही शुष्क बने रहने की संभावना है। इसके पश्चात आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में संभावित कम दबाव के क्षेत्र के आविर्भाव और इसके पश्चिमी दिशा में संभावित संचरण के प्रभाव से चार अक्टूबर से दक्षिणांचल में हल्की बारिश की संभावना है। इस वर्ष मानसून ऋतु (एक जून से 30 सितंबर) के दौरान चन्दौली जनपद में 299.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 711.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 58 फीसद तक कम है।