चंदौली। शासन की पहल पर 22 अप्रैल की शाम तीन से छह बजे तक डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ चिकित्सक विभिन्न बीमारियों पर चर्चा करने के साथ ही लोगों को उचित चिकित्सकीय सलाह भी देंगे। इसमें आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।
सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय ने बताया कि चिकित्सकों का पैनल दो घंटे तक आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टायफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती महिलाओं के इलाज और देखभाल के बारे में बताएगा। लोगों को खान-पान व रहन-सहन के बाबत सलाह दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रसव से पहले होने वाली जांचों व नवजात की पहले 28 दिनों तक देखभाल व टीकाकरण के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा एक घंटे का समय लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए रहेगा।
कार्यक्रम में शामिल होने को वेबलिंग से जुड़ना होगा
अपरान्ह तीन बजे से शाम छह बजे तक वेबलिंक https://webcast.gov.in/up/helth के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, बीएमजीएफ और स्वास्थ्य विभाग के कई विशेषज्ञ जुड़ेंगे और लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और बीमारियों से जुड़ी हर छोटी.बड़ी जानकारी अपने व्याख्यान के माध्यम से देंगे । इस लिंक को क्लिक करके आप सीधे डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं और बीमारियों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं । स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम, सीएचओ, संगीनी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटाप व डेस्कटाप के जरिए लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया है। प्रत्येक स्थान पर पांच से दस लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के साथ सेल्फी लेकर वाट्सएप ग्रुप पर भेजेंगी।