fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सीओ सदर ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष को फोन पर डपट दिया, जिलाध्यक्ष को भी गुस्सा आया, आडियो वायरल

चंदौली। सीओ सदर अनिल राय का विवादों से पुराना नाता रहा है। सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल होने के बाद सीओ एक बार फिर चर्चा में हैं। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सीओ पर अभद्रता का आरोप लगाया है। बताया कि एक मामले में पुलिस की कार्रवाई की जानकारी के लिए फोन किया तो तो सीओ ने कहा कि 11 बजे आफिस टाइम में फोन करना। तुम जब चाहे तब फोन मिला देते हो, तुमको बताने के लिए हर वक्त बैठे नहीं रहेंगे। सीओ ने जिलाध्यक्ष को डपट दिया तो जिलाध्यक्ष के तेवर भी तल्ख हो गए। दोनों के बीच बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद महकमे की किरकिरी हो रही है।

सदर कोतवाली के दाउदपुर निवासी पालीटेक्निक के छात्र को 25 अक्टूबर को कुछ युवकों ने पीट दिया था। इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज है। जनसंपर्क के दौरान दाउदपुर के लोगों ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार से बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की। इस पर जिलाध्यक्ष ने सीओ को फोन करके अपना परिचय देते हुए घटना में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी लेनी चाही। उनका आरोप रहा कि सीओ ने सुबह 11 बजे आफिस टाइम में फोन करने को कहा। बोले, जब चाहे तब फोन मिला दोगे, तुमको बताने के लिए बैठे नहीं रहेंगे। शैलेश ने उनके बातचीत के लहजे पर आपत्ति जताई और कहा कि आप कैसे बात कर रहे हैं, आप पब्लिक सर्वेंट हैं। इस पर सीओ धमकाने वाले लहजे में बोले, अबे फोन रख और फोन काट दिया। सीओ के रवैये से जिलाध्यक्ष काफी क्षुब्ध हैं। उनका कहना रहा कि जब किसी पार्टी के जिलाध्यक्ष से सीओ इस तरह बात कर रहे हैं तो आम जनता के साथ पुलिस का कैसा व्यवहार रहता होगा।

Back to top button