
चंदौली। बीमारी के बहाने लगातार ड्यूटी से गायब रहना चकिया तहसील में तैनात लेखपाल के लिए भारी पड़ा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने लेखपाल को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने नौगढ़ तहसील से जांच कराई थी। इसमें आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की है। इससे राजस्वकर्मियों में खलबली मची है।
प्रभाकर शर्मा चकिया तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात रहे। विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ली थी। अवकाश की अवधि बीत जाने के बाद ड्यूटी पर नहीं लौटे तो तहसील प्रशासन ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा। इस पर लेखपाल ने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते चलने-फिरने में असमर्थ हैं, इसलिए ड्यूटी पर नहीं आ सकते। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ड्यूटी नहीं की। वहीं तहसील प्रशासन की ओर से कई बार भेजी गई नोटिस का भी जवाब नहीं दिया। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नौगढ़ तहसीलदार से जांच कराई। इसमें आरोप सही पाए गए। लेखपाल के पिछले रिकार्ड की भी पड़ताल की गई। इसमें काम में लापरवाही पर पिछले दिनों कई बार निलंबन समेत अन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली। इससे पुष्टि हो गई कि लेखपाल की कार्यप्रणाली पहले से ही गड़बड़ रही। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।