REPORTER: तरुण भार्गव
चंदौली। देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर वामदल मुखर हो गए हैं। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी व आईवीएफ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चकिया नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकारों की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं तहसील में तहसीलदार को पत्रक सौंपकर मांगों से अवगत कराया। चेताया कि जब तक सरकार जनता के हित में निर्णय नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है। महंगाई इस कदर बढ़ी है कि गरीबों के मुंह से निवाला छिन गया है। बेरोजगारी के चलते युवा परेशान हैं। पढ़ाई-लिखाई करने बाद भी नौकरी व रोजगार के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। सरकार को महंगाई व रोजगार की दिशा में सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। ताकि गरीबों को जीवनयापन करने में परेशानी न होने पाए। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार आलोक कुमार को पत्रक सौंपा। चेताया कि महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान लालचंद सिंह एडवोकेट, अजय राय समेत अन्य मौजूद रहे।