
चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर-सोगाई में सोमवार को जन अधिकार पार्टी जिला इकाई की ओर से मिशन 2022 के मद्देनजर सदस्यता अभियान चलाया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रामविलास मौर्य के प्रयास से सपा छोड़कर आए श्रवण कुशवाहा, अजय केसरी, दीनदयाल बिंद, दिनेश पाल समेत कई युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। नए सदस्यों ने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया।
जिलाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा के आह्वान पर चलो गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लक्षमनपुर में युवाओं को जागरूक किया गया। कहा कि सभी राजनीतिक दल सत्ता की रोटी सेकते हैं। उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं रहता, लेकिन जन अधिकार पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। रामविलास मौर्य ने कहा कि जन जागरूकता के साथ जनता को अपने वोट की कीमत समझनी होगी। हमारी पार्टी महिला अधिकार, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर मजबूती से लड़ रही हैं। इस संघर्ष में जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर विस अध्यक्ष अवधेश, महासचिव रामललित सिंह, सलाहकार नंदा कुशवाहा, राजेन्द्र मौर्य, श्रवण कुशवाहा, दिनेश पाल, अजय केशरी, सोनू मौर्य, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।