
चंदौली । बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चाौकी अंतर्गत रामपुर (प्रभुपुर) गांव के पास गुरुवार को सड़क किनारे 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त धानापुर थाना क्षेत्र के गजेन्द्रपुर गांव निवासी कोटेदार रामचंद्र बिंद के रूप में की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
गजेंद्रपुर गांव के कोटेदार रामचन्द्र बिंद पुत्र अवध बिहारी बिन्द का का शव सुबह 9 बजे रामपुर गांव स्थित देशी शराब के ठेके के सामने संदिग्ध स्थिति में मिला। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रामचन्द्र की मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच गया। पत्नी मूर्ती देवी इकलौते पुत्र कन्हैया बिन्द और पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल था। बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।