fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में समाप्त हो गई थी कोविड वैक्सीन, अब मिली इतनी डोज, रविवार से टीकाकरण

चंदौली। बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस पर टीकाकरण के जरिए नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज शनिवार को पहुंच गई। रविवार से सभी बूथों पर टीकाकरण की शुरू हो जाएगा। गुरुवार को वैक्सीन की डोज समाप्त हो गई थी। इसके चलते बूथों पर दो दिनों तक टीकाकरण बंद रहा। अब दोबारा वैक्सीन पहुंचने से लोगों को राहत मिलेगी।जिले में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा था। अब तक 57 हजार लोगों को वायरस रोधी टीका लगाया जा चुका है। इसमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ ही 60 से अधिक आयु वाले बुजुर्गों, 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज शामिल हैं। जिले में पहले चरण में को-वैक्सीन और कोविशील्ड की 5700 वायल आई थी। गुरुवार को दोनों वैक्सीन की डोज समाप्त हो गई। स्वास्थ्य विभाग की डिमांड पर शनिवार की दोपहर कोविशील्ड वैक्सीन की खेप सीएमओ दफ्तर पहुंच गई। जिले को 16 हजार डोज उपलब्ध कराई गई है। 45 साल से अधिक आयु वाले 1.50 लाख लोग चिह्नित किए गए हैं। इनके सापेक्ष यह मात्रा कम है। हालांकि वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद बूथों पर दोबारा टीकाकरण शुरू हो जाएगा। रोजाना लगभग ढाई से तीन हजार लोगों का टीकाकरण किया जाना है। ऐसे में लगभग एक सप्ताह तक टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। शासन की मंशा के अनुरूप रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती को टीका उत्सव शुरू होगा, जो डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक चलेगा। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि रविवार को जिले में सभी बूथों पर कुल 89 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें 88 सत्र कोविशील्ड वैक्सीन का होगा।

Leave a Reply

Back to top button