चंदौली। किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तिकरण को लेकर डीएम संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत एक मई तक चलने वाले अभियान पर चर्चा की। किसान क्रेडिट कार्ड आवेदनों के प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों से संबंधित फाइलें तत्काल अग्रणी जिला प्रबंधक दफ्तर को उपलब्ध कराएं। ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप 24 अप्रैल से एक मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक किसानवों को योजना का लाभ दिलाना है। योजना के तहत किसानों को 1.60 लाख रुपये तक का बंधन मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। वहीं अधिकतम तीन लाख तक का केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनवा सकते हैं। बैंकों से ऋण लेकर किसान खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी फाइलों का अविलंब निस्तारण किया जाए। कृषि विभाग की ओर से अपने स्तर पर लंबित आवेदनों को तत्काल अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। ताकि इनका निस्तारण किया जा सके। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोले, साप्ताहिक कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाया जाएगा। बैठक में डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, सहायक जिला अग्रणी प्रबंधक अभिलाष साहा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके वैश्य समेत विभागीय अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।