fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli khabar: एसडीएम चकिया ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, खरीद में तेजी लाने के निर्देश, केंद्र प्रभारियों को चेताया

तरुण भार्गव

चंदौली। उप जिलाधिकारी चकिया (Sdm Chakiya) ज्वाला प्रसाद ने शनिवार को चकिया तहसील क्षेत्र के मुड़हुआ दक्षिणी में बने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। खरीद में तेजी लाने का निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिया। धान बेचने में किसानों को हो रही परेशानी के बाबत प्रभारियों को चेताया।


एसडीएम ने धान में नमी की मात्रा की भी जांच कराई। इस दौरान नमी की मात्रा 14.9 पाई गई। जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें किसानों को धान खरीद में किसी भी प्रकार की परेशानी न आने देने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मुड़हुआ दक्षिणी क्रय केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीद की स्थिति जानी और खरीद में तेजी लाने के साथ-साथ क्रय केंद्र पर किसानों के लिए पीने के पानी, शौचालय के साथ ही बैठने के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पर्याप्त मात्रा में बोरो की उपलब्धता सुनिश्चित करने का फरमान सुनाया साथ ही छोटे किसानों को खरीद में प्राथमिकता देने की बात कही।

Back to top button