चंदौली। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने दो निरीक्षक और इतने ही उप निरीक्षकों का तबादला किया है। पुलिस लाइन में तैनात संजय कुमार सिंह सकलडीहा के नए प्रभारी बनाए गए हैं। सकलडीहा के प्रभारी रहे राजीव सिंह का तबादला गैर जनपद होने के चलते उन्हें पुलिस लाइन बुला लिया गया है। सैयदराजा के उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह नौगढ़ के नए थाना अध्यक्ष होंगे। जबकि विमलेश कुमार मौर्य को नौगढ़ से विवेचना सेल में तैनाती दी गई है।
Less than a minute