
मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में शिव मंदिर की देखभाल और साफ-सफाई करने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सोमवार को गांव की एक महिला पूजा करने मंदिर गई तो चाौखट पर ही व्यक्ति का धड़ से अलग सिर देखकर सन्न रह गई। शोर मचाने पर लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है है कि मुन्ना सरोज प्रतिदिन मंदिर पर साफ सफाई करता था तथा घर से खाना खाकर मंदिर पर ही गांव के कुछ लोगों के साथ सोया करता था। घटना वाली रात भी इसके साथ चार-पांच की संख्या में लोग सोए थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या साथियों से कुछ विवाद की बात प्रकाश में आ रही है मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, स्वॉट टीम, फिल्ड यूनिट व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पहुंच गए और मौका मुआयना किया। थाना चील्ह पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।