
चंदौली। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा की कार्रवाई बदस्तूर है। उन्होंने शनिवार को क्षेत्र के मुरारपुर के कटरिया मौजा स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया। बुल्डोजर लगवाकर कच्चे व पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया। खाली जमीन पर पुलिस चौकी बनेगी। इससे कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
मौजा कटरिया स्थित बंजर जमीन पर मुरारपुर निवासी लालब्रत ने काफी दिनों से कब्जा जमा रखा था। इस पर पक्का निर्माण कराया लिया था। इसकी जानकारी होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजस्वकर्मियों की टीम के साथ बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचे। बंजर जमीन से अतिक्रमण हटवाया। जेसीबी मशीन लगाकर पक्का निर्माण ध्वस्त करा दिया गया। उन्होंने दोबारा उक्त जमीन पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। पुलिस विभाग को खाली की गई जमीन की शीघ्र घेरेबंदी कराकर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि मुरारपुर तिराहे के पास .020 हेक्टेयर बंजर भूमि पुलिस चौकी के निर्माण के लिए चिह्नित की गई थी, लेकिन इस जमीन पर अवैध कब्जा था। इसकी वजह से पुलिस चौकी का निर्माण अधर में लटका था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर जमीन अतिक्रमणमुक्त हुई। पुलिस चौकी का निर्माण होने से कानून व्यवस्था सुदृण होगी। वहीं तस्करी पर भी लगाम लगेगी।