fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौलीः संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जानिए क्या देखा, क्या कहा

चंदौली। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डाक्टर डीवी सिंह ने मंगलवार को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था, दवा स्टाक आदि के बारे में जानकारी ली। वहीं ओपीडी, दवा खाना, पीएमजेएसवाई दफ्तर का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलने पर संतोष जताया। साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया।

संयुक्त निदेशक अचानक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, डाक रजिस्टर, सफाई व्यवस्था देखी। इसके जरिए चिकित्सकों की उपस्थित का पता लगाने की कोशिश की। इसके बाद पीएमजेएसवाई, एनसीडी दफ्तर, ओपीडी, प्रयोगशाला, दवा भंडार आदि का जायजा लिया। अस्पताल में सभी जरूरी व्यवस्थाएं मुकम्मल मिलीं। इस पर संतोष जताया। बोले, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। हम सभी ने सामूहिक प्रयास की बदौलत कोरोना भी हार गया। अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें। अस्पताल में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए जागरूक किया जाए। अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध संसाधनों की मदद से बेहतर इलाज किया जाएगा। यदि शिकायत मिली तो संबंधित चिकित्सक अथवा स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कार्रवाई तय है। इस दौरान सेकेंड एमओवाइसी डाक्टर आरएन सिंह, शिशिर मिश्र, सुरेंद्र कुमार, अंतिमा, फार्मासिस्ट अजय सिंह, एचीओ राकेश सिंह, एनसीडी काउंसलर सौरभ मिश्रा, गौरव रघुवंशी, सत्यम सिंह, एलटी अमित कुमार, शफीक, सविता, अर्चना रहे।

Back to top button