
चंदौली। आम आदमी पार्टी यूपी विधान सभा चुनाव दमदारी के साथ लड़ेगी। पार्टी शीर्ष नेतृत्व में सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। दिल्ली और पंजाब में अपना गहरा प्रभाव छोड़ने के बाद आप की नजर देश के सबसे बड़े राज्य यूपी पर है। इसी क्रम में पार्टी ने 100 संभावित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इन्हें विस प्रभारी बनाकर क्षेत्र में सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है। आप की सूची में चंदौली जिले से भी एक नाम शामिल है। सुरक्षित सीट चकिया से जितेंद्र खरवार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। चंदौली जनपद के चकिया विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जितेंद्र खरवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जितेंद्र खरवार शहाबगंज ब्लाक के अमाव के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये आप के जिलाध्यक्ष भी हैं। यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर रहने वाले जितेंद्र खरवार को सांसद संजय सिंह का करीबी माना जाता है। सक्रियता को देखते हुए ही पार्टी ने इनपर भरोसा जताया है। जितेंद्र खरवार ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास करते हुए चकिया विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। मेरा यही प्रयास होगा कि चकिया विधानसभा से जीत सुनिश्चित कर सकूं। कहा कि दिल्ली में आप की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि इससे बेहतर सरकार कोई नहीं चला सकता।