चंदौली। जिले में विकास की हकीकत जानने दो दिवसीय दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक की। इसमें विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और कम वर्षा के मद्देनजर जिले में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली देने का निर्देश दिया। अफसरों को हिदायत दी कि किसी भी परियोजना में कमीशनखोरी अथवा अनियमितता मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए। मनरेगा के कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। जिले में अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, फिर भी सुधार की गुंजाइश है। जनता के बीच पुलिस व प्रशासन की छवि में और अधिक सुधार लाए जाने की जरूरत है। गांव से लेकर के जिले स्तर तक समस्त अधिकारी कर्मचारीगण पूरी गंभीरता से जन समस्याओं को सुनें और सहानुभूतिपूर्वक इसका समाधान करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष घरों में नल का कनेक्शन देने में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों व गलियों को जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए। ताकि लोगों को बारिश के दौरान आवागमन में दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने लेहरा मनिहारा ड्रेन के पुनरूद्धार कार्य में प्रगति के निर्देश दिए। कहा कि कार्यों की निगरानी की जाए। कार्यदायी संस्थाओं व ठेकेदारों को समय से धनराशि का भुगतान भी किया जाए। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा, चारा-पानी आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। सरकार की मंशा के अनुसार जनपद में निर्धारित घंटो तक विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाए। वृद्धा, निराश्रित, महिला व दिव्यांगजन पेंशन योजना के लंबित आवेदन पत्रों की अविलंब स्वीकृति प्रदान करें। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति के निर्देश दिए। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत आवासों का निर्माण जल्द पूरा करा लिया जाए। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना के चिह्नित शत प्रतिशत लाभार्थियों के आवासों का निर्माण भी जल्द पूर्ण कराया जाए। कैबिनेट मंत्री ने पर्यटन विकास हेतु वन विभाग, सिंचाई विभाग आदि के गेस्टहाउस का नवीनीकरण व सुंदरीकरण कराकर कामर्शियल उपयोग हेतु सुझाव दिया। इससे राजस्व की प्राप्ति होगी। परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत निर्धारित समस्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली आनलाइन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, विधायक कैलाश आचार्य, सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन रविंद्रनाथ के साथ ही विभागीय अधिकारी रहे।