fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः आंगनबाड़ी केंद्रों को चमकाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की, कराए जाएंगे ये काम

चंदौली। गरीब बच्चों की शिक्षा व पोषण का आधार माने जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के दिन बहुरने वाले हैं। ग्राम पंचायतों के मद से इनको सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। केंद्रों में बच्चों के लिए खेल मैदान, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। विधानसभा चुनाव बीतने के बाद ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के प्रस्तावों में आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके आधार पर शासन स्तर से बजट आवंटित किया जाएगा।

जिले में 1500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं। ग्रामीण इलाके के केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है। बच्चों के लिए पेयजल, शौचालय, खेल मैदान आदि की व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं है। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रों का कायाकल्प कराने की योजना बनाई है। ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत इसके लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद विकास कार्यों की रूपरेखा बनेगा। चुनाव आचार संहिता के चलते इस पर ब्रेक लगा है। चुनाव बीतने के बाद ग्राम पंचायतों से जीपीडीपी (ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान) के तहत डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मांगी जाएगी। इसके आधार पर पैसा निर्गत होगा। इससे विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि जो भी विकास कार्य कराए जाएं, वे आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की सुविधानुसार उपयुक्त हों।

कराए जाएंगे ये कार्य
आंगनबाड़ी केंद्रों की दुश्वारियों को दूर करने के जीपीडीपी से धन खर्चा होगा। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के अपग्रेडशन (उन्नयन), मरम्मत, विद्युत संबंधित कार्य, फर्नीचर, विद्युत बिल का भुगतान, शिक्षा, खेल व अन्य सामग्रियों की खरीद होगी।

जीपीडीपी योजना के तहत होगा काम
जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। जीपीडीपी के तहत केंद्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Back to top button