
चंदौली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। चंदौली में छा६-छात्राओं की मेधा देखने को मिली और परीक्षा फल बेहतर रहा। जिले में बालिकाओं का दबदबा देखने को मिला। धानापुर के अमरवीर इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्रा श्वेता यादव ने प्रदेश की टाप-टेन सूची में नौवां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। श्वेता ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं सेंट अलहीनफ इंटर कालेज की छात्रा जोया हयात और भगवानदास इंटर कालेज एकौना की अंजली 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में जिले में अव्वल रहीं।
ये रहे हाईस्कूल में चंदौली के टापर
ये रहे इंटरमीडिएट में चंदौली टापर
जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा। सभी सफल छात्र-छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं। विभाग शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।