fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : जांच में सच निकला सामूहिक विवाह योजना में अनियमितता का आरोप, सदर बीडीओ हटाए गए, प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

चंदौली। सदर ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अनियमितता का आरोप जांच में सही पाया गया। इसमें अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट तौर पर सामने आई। इस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं सदर बीडीओ तारकेश्वर तिवारी को हटा दिया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर बीडीओ पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को उपहार दिए जाते हैं। सदर ब्लाक के अधिकारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने विवाह के बाद लाभार्थियों पायल और बिछिया नहीं दिया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने प्रकरण की जांच बैठा दी। सदर एसडीएम व समाज कल्याण विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक जिले में जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने लाभार्थियों के बयान नोट किए गए। जांच टीम की रिपोर्ट में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही बीडीओ को हटा दिया है। सतीषचंद्र त्रिपाठी को सदर बीडीओ बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में सामूहिक विवाह में अनियमितता की पुष्टि होने पर संबंधित पर कार्रवाई की गई है। बीडीओ का जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

 

 

 

Back to top button