चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर को धर दबोचा। वह चोरी के एक टाटा वाहन को बिहार बेचने जा रहा था। पुलिस ने बिहार, सोनभद्र, गाजीपुर समेत अन्य जनपदों से चोरी की गई पांच बाइक भी बरामद की। शातिर चोरी के वाहनों को रेलवे स्टेशन के स्टैंडों पर रखता था ताकि किसी को शक न हो। पहले भी वाहन चोरी के आरोप में कई दफा जेल जा चुका है।
रात में पीआरपी के जवान वाराणसी के जैतपुरा से चोरी हुए टाटा वाहन को तलाश कर रहे थे। इसी बीच वाहन के साथ वाराणसी के चोलापुर थाना के धरसौना गांव निवासी राजेश सिंह को पकड़ लिया। उसे लेकर कोतवाली आए। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो शातिर चोर ने टाटा वाहन जैतपुरा से चुराने की बात स्वीकार की। बताया कि वाहन को बेचने के लिए बिहार जाने की फिराक में था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहार प्रांत के भभुआ जिले के हाटा से चोरी की बाइक बरामद की। गाजीपुर के गहमर व वाराणसी के जंघई रेलवे स्टेशन पर चोरी की बाइकें छिपाने की बात बताई। इस पर पुलिस उसे लेकर दोनों स्थानों पर पहुंची। चोरी की कुल पांच बाइक बरामद की गईं। कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि शातिर वाहन चोर वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों में सक्रिय रहा है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। उसके जरिए आटो लिफ्टर गैंग का पता चल सकता है। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली समेत वाराणसी के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन सिंह, प्रेमनारायण सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक राय, दिनेश सिंह, प्रमोद राय, जगतधारी, अमरेश मिश्र, जयप्रकाश वर्मा, कांस्टेबल मुन्नालाल, दीपक, चंदन शामिल रहे।
बरामद वाहनों के नंबर
1 minute read