fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः भिखारी को बूट से मारकर चर्चा में आए इंस्पेक्टर हुए सेवा निवृत्त, हाकी वाले दारोगा जी के नाम से थे चर्चित

चंदौली। जिले के चर्चित पुलिस इंस्पेक्टर रहे अतुल नारायण सिंह सोमवार को पुलिस सेवा से निवृत्त हो गए। लंबे समय से जिले में तैनात रहे अतुल नारायण सिंह को साथियों ने भावभीनी विदायी दी। बलुआ थाना प्रभारी रहने के दौरान भिखारी को बूट मारकर चर्चा में आए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इन्हें हटा दिया गया था। वैसे इनकी गिनती महकमे के तेज तर्रार अधिकारियों में होती थी। विभाग में हाकी वाले दारोगा जी के नाम से भी विख्यात रहे।
अतुल नारायण सिंह अलीनगर थाने में तकरीबन 19 माह रहे, सात माह थाना प्रभारी बलुआ रहे। आठ माह कोतवाली प्रभारी चकिया तो दो माह मुगलसराय प्रभारी के पद पर रहे अतुल नारायण मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले हैं। उच्च शिक्षा इलाहाबाद में ग्रहण की। बतौर एसआई पुलिस सेवा में आए। चंदौली में कई बड़े आपराधिक मामलों का खुलासा भी किया। बलुआ में डाक्टर अपहरण कांड का खुलासा किया, जिसमें विभाग की ओर से पुलिस टीम को एक लाख रुपये ईनाम की घोषणा की गई। अलीनगर प्रभारी रहते हुए चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद की जो अब तक के पुलिस रिकार्ड की सबसे बड़ी बरामदगी है। इसके पहले मुगलसराय में 20 बाइक बरामद की थी। अतुल नारायण सिंह को विदायी देते समय साथी भावुक हो गए।

Back to top button