
संवाददाताः पिंटू केशरी
चंदौली। एसपी के निर्देश पर पुलिस और पीएसी के जवानों ने रविवार को देर शाम तक नौगढ़ से लेकर सोनभद्र तक के जंगलों में नक्सलियों की खोज में कांबिंग अभियान चलाया। जंगलों में निवास कर रहे ग्रामीणों से नक्सलियों के बारे में पूछताछ की और जागरूक करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर नजर आए तो डायल 112 पर फोन करके पुलिस को तुरंत सूचना दें।
पुलिस और पीएसी बल ने नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के दृष्टिगत जयमोहनी पोस्ता, मझगाई, डुमरिया व सोनभद्र के नागनार और हरैया के जंगलों में सघन कांबिंग की। जंगल में आने जाने वालों से मिल कर संदिग्ध व्यक्तियों व नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्या भी सुनी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार, अलख नारायण सिंह सहित पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।