fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : पंचायत सहायक को मानदेय देने के बदले प्रधान पुत्रों ने भेजे अश्लील मैसेज, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई

चंदौली। सदर कोतवाली के केशवपुर गांव में तैनात महिला पंचायत सहायक को मानदेय देने के बदले प्रधान पुत्रों  वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे। पीड़िता ने दो बार कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सोमवार को एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

 

whatsapp chat

पी‌ड़िता केशवपुर गांव में तैनात है। आरोप है कि ग्राम प्रधान लच्छो देवी केवल नाम की प्रधान हैं, उनके पुत्र गण दीपक कुमार व कृष्णा कुमार उर्फ पिन्टू सारा कामकाज देखते हैं। दोनों के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। कई महीनों का मानदेय बकाया था। इसकी मांग की तो प्रधानपुत्रों ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। कई बार पंचायत भवन में पीड़िता के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने की कोशिश किया। मना करने पर मानदेय न देने व नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। यही नहीं प्रधान के पुत्र महिला पंचायत सहायक के मोबाइल पर अश्लील व गंदा मैसेज भेजने लगे व चैट करने लगे। रात में फोन करके गंदी व अश्लील बाते करते हैं। मना करने पर भद्दी- भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित पंचायत सहायक ने बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से सुना और त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

whatsapp chat

Back to top button