fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ससुराल में दामाद की लाठी-डंडे से हुई खातिरदारी, पहुंच गए अस्पताल, ये है मामला

चंदौली। सुनने में अजीब लेकिन सोलह आने सच। पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुुंचे युवक की ससुराल पक्ष के लोगों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

पीड़ित युवक गोविंद

अलीनगर थाना क्षेत्र के देवई गांव निवासी 25 वर्षीय गोविंद की शादी धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर निवासी कैलाश की 22 वर्षीय पुत्री माधुरी के साथ हुई है। माधुरी कुछ दिन पहले मायके आ गई थी। गोविंद अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचा। किसी बात को लेकर साले से उसकी बहस हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि गोविंद उनकी पुत्री के साथ लड़ाई झगड़ा करता है। बहरहाल इसी बात को लेकर उपजे विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने गोविंद को लाठी-डंडे और लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। गोविंद का आरोप है कि साले और ससुर ने खूब पीटा। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Back to top button