fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस लाइन में धमके आईजी, किया निरीक्षण, टाप-10 अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश

चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने बुधवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में सफाई व्यवस्था व अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत बनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

आईजी बुधवार की शाम जिले में पहुंचे। पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इसके बाद मातहतों से जिले में आपराधिक घटनाएं, शिकायतों के निस्तारण आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को विकसित करें। इससे आपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल मिलेगी। इससे कार्रवाई करने में सहूलियत होगी। टाप-10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न सेल का जायजा लिया। अभिलेखों का अवलोकन किया। कार्यालयों में पटल सहायकों की उपस्थिति जांची। वहीं सफाई व्यवस्था भी देखी। उन्होंने कार्यालय प्रभारियों को अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया। बोले, कार्यालयों में सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव करें। एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी आपरेशन सुखराम भारती के साथ ही सीओ मौजूद रहे।

Back to top button